राष्ट्रीय मशरूम दिवस: गुणों का खजाना है मशरूम, पढ़े पूरी खबर

हिसार,VON NEWS: मशरूम खाने का शौकीन भले हर कोई न हो। मगर जो लोग खाते हैं उनको इससे कई प्रकार के फायदे होते हैं। मशरूम में ऐसे कई गुण होते हैं जो शरीर को रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करने से लेकर कई चीजाें की पूर्ति करते हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय मशरूम दिवस पर मंगलवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. समर सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का आयोजन प्रगतिशील किसान सरदार हरपाल सिंह बाजवा के गांव भौर सैंदया (कुरूक्षेत्र) में बाजवा मशरूम फार्म की रजत जयंती के अवसर पर किया गया। इसमें कुलपति ने बताया कि मशरूम में पाए जाने वाले विशिष्ट औषधीय गुणों एवं स्वास्थ्य के प्रति लाभकारी होने के कारण ही यह इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में काम करता है।

अच्छे पोषक तत्व व औषधीय गुणों की वजह से इसके घर-घर उपयोग की आवश्यकता है। अमेरिका व फ्रांस आदि देशों में प्रति व्यक्ति मशरूम की खपत सलाना 4 किलो है जबकि भारत में यह महज 40 ग्राम है। कुलपति ने इस दौरान भारत में मशरूम की खेती की उन्नत तकनीक पुस्तक का विमोचन किया। कृषि विज्ञान केन्द्र, कुरूक्षेत्र द्वारा आयोजित प्रशिक्षण के समापन पर उन्होंने प्रतिभागियो को प्रमाणपत्र भी वितरित किए।

मशरूम का बाजारीकरण आवश्यक

भारत विविध प्रकार के कृषि जलवायु परिस्थितियों से युक्त कृषि प्रधान देश है। मशरूम के विविधीकरण पर बल देते हुए प्रो सिंह ने कहा कि एक सफल मशरूम उत्पादक को मशरूम के बाजारीकरण का ज्ञान होना अति आवश्यक है, जिससे वह अधिक लाभ प्राप्त कर सके।

वर्षभर में तापमान के अनुसार विभिन्न प्रकार के मशरूमों को लगाया जा सकता है। विश्वविद्यालय ने क्षेत्रीय मशरूम अनुसंधान केन्द्र की स्थापना मुरथल जिला सोनीपत में की है। जल्द ही इसे देश के अग्रणी केन्द्रों के रूप में विकसित किए जाने पर जोर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button