नए साल का जश्न मनाने दून-मसूरी आएं, पर पहले जान ले ये बात
देहरादून,VON NEWS: नए साल के जश्न को लेकर देहरादून जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके मुताबिक डीजे और सामूहिक नृत्य पर पाबंदी रहेगी।
जिन पर्यटकों ने दून और मसूरी के होटल- रिजॉर्ट में बुकिंग करा रखी है, वे सादे ढंग से नए साल का स्वागत कर सकते हैं। इस बीच किसी भी तरह का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित प्रतिष्ठान संचालक को दोषी माना जाएगा।