साउथ सुपरस्टार राम चरण हुए कोरोना वायरस का शिकार, पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं, इस बात की जानकारी ख़ुद एक्टर ने अपने फैंस को दी है। राम चरण ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के जरिए बताया है कि उनका कोविड 19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है और फिलहाल वो घर पर ही क्वारंटाइन हैं।
एक्टर ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरा कोविड 19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि मुझमें इसके कोई लक्षण नज़र नहीं आ रहे हैं, लेकिन मैंने ख़ुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है।
उम्मीद है मैं जल्द ठीक हो जाऊंग और ज्याद मज़ूबत होकर बाहर आऊंगा’। आपने पोस्ट के साथ सुपरस्टार ने ये रिक्वेस्ट भी की है कि, ‘जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरा साथ या मेरे आस पास रहे हैं वो भी अपने टेस्ट करवा लें। मैं अपनी रिकवरी के बारे में अपडेट देता रहूंगा’।