बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कें बंद, पढ़े पूरी खबर
VON NEWS: हिमाचल प्रदेश में हुई ताजा से बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार रात को कुल्लू व लाहौल में हिमपात हुआ है। रोहतांग दर्रा में 60 सेंटीमीटर, मढ़ी में 45 सेंटीमीटर, अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में 40 सेंटीमीटर, मनाली 12 सेंटीमीटर, सोलंगनाला 25 सेंटीमीटर, बिजली महादेव 20 सेंटीमीटर, सोझा में 12 सेंटीमीटर और जलोड़ी दर्रा में 30 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है।
कुल्लू जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एनएच तीन, एनएच 305, अटल टनल रोहतांग मार्ग सहित करीब 50 सड़कें बर्फबारी से बंद हो गई है।
वहीं बंजार के सोझा में ठहरे पर्यटक बर्फबारी से फंस गए हैं। जिले की ग्रामीण सड़कों के बाधित होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि सोमवार को मौसम खराब बना हुआ है।
पर्यटन नगरी मनाली के साथ जिले के ग्रामीण इलाकों में ताजा बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार रात को हुई बर्फबारी से एचआरटीसी की 20 बसें भी फंस गई हैं।