लिफ्ट लेकर स्कूटी से मसूरी की सड़कों पर घूमते दिखे एक्टर अनुपम खेर…
VON NEWS: वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से मसूरी में जाम की स्थिति बन गई। शूटिंग के लिए जा रहे अनुपम खेर भी जाम में फंस गए। उन्होंने स्कूटी से जा रहे युवक को रोककर लिफ्ट ली। स्कूटी से वह किंगक्रेग से लाइब्रेरी चौक तक गए।
अनुपम खेर ने स्कूटी चालक से उसका नाम पूछा। युवक ने अपना नाम हिमांशु बताया। अनुपम खेर ने हिमांशु से पूछा कि अनुपम खेर आपके साथ बैठा है, आपको कैसा लग रहा। इस पर हिमांशु ने बताया कि वह बहुत उत्साहित है।
बता दें कि रविवार को लंढौर और लालटिब्बा जाने वाले मार्ग पर पर्यटकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। लंढौर बाजार में जगह-जगह बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े होने के कारण लोगों और पर्यटकों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
शूटिंग के दौरान अभिनेता अनुपम खेर के साथ मसूरी की नौ महीने की आयशा के भी कई सीन फिल्माए गए। शहर के बस स्टैंड के निकट एक होटल में हुई शुटिंग को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे
व्यापारी संदीप अग्रवाल ने मांग की कि लंढौर में सड़क किनारे खड़े अनावश्यक वाहनों को हटाया जाए। साथ ही अनुपम चौक के पास से वन वे का कड़ाई से पालन कराया जाए। शहर कोतवाल देवेंद्र सिंह असवाल ने कहा कि पुलिस जवानों की अतिरिक्त तैनाती कर जाम की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।