हल्द्वानी में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जानिए पूरा मामला
हल्द्वानी,VON NEWS: हल्द्वानी में रामपुर रोड के एक गांव में रहने वाले युवक ने कमरे में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। पुलिस के मुताबिक स्वजनों से मिली जानकारी से पता चला कि नौकरी छूटने और पत्नी के मायके में रहने की वजह से वह तनाव में था। इसी वजह से युवक ने आत्महत्या की।
थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि ग्रामसभा हिम्मतपुर बैजनाथ, पोस्ट ऑफिस आनंदपुर निवासी 35 वर्षीय नरेंद्र सिंह पटवाल पुत्र गंगा सिंह पटवाल की साल 2007 में जानकी से शादी हुई थी।
लाकडाउन से पहले नरेंद्र गुरुग्राम हरियाणा में नौकरी करता था। पत्नी जानकी, बेटा तन्मय और बेटी परी भी साथ में थी। कोरोना काल की शुरुआत में नौकरी छूटने पर वह घर लौट आया। जबकि पत्नी जानकी देवी दो साल की बेटी परी के साथ मायके रोहतक में रह रही थी।
एसओ सुशील कुमार के मुताबिक रविवार रात नरेंद्र अपने कमरे में चला गया। थोड़ी देर बात मां ने दरवाजा खोल देखा तो वह पंखे से फंदा बनाकर लटका हुआ था। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई थी। जिसके बाद बाडी को मोर्चरी भिजवाया गया। पुलिस के मुताबिक मृतक का बड़ा भाई रमेश पटवाल ट्रांसपोर्ट नगर में काम करता है।