असफल हुआ एटीएम से लेनदेन तो ग्राहकों से कितना शुल्क वसूलते हैं जानिए
VON NEWS: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक जैसे देश के शीर्ष बैकों द्वारा ग्राहक के खाते में अपर्याप्त शेष राशि के कारण फेल्ड एटीएम ट्रांजेक्शन होने पर शुल्क लिया जाता है। ऐसे में अपने बचत खाते पर ग्राहक को नजर बनाए रखनी पड़ती है, जो हर बार मुमकिन नहीं हो पाता है।
बैंक एसएमएस और मिस्ड कॉल सुविधा के जरिए ग्राहकों को उनके बचत खाते में जमा राशि के बारे में जानकारी देते हैं, इसके लिए शुल्क भी लिया जाता है। वहीं, कई बार ये देखने को मिलता है कि ग्राहक कभी-कभी अनजाने में अपने खाते में जमा राशि से अधिक राशि निकालने का प्रयास करता है, लेकिन खाते में इतने पैसे नहीं होने पर उसे असुविधा का सामना करना पड़ता है। बैंकों द्वारा ऐसे असफल लेनदेन होने पर शुल्क लिया जाता है। ग्राहकों को इस बारे में तब पता चलता है, जब एटीएम स्क्रीन पर खाते में ‘अपर्याप्त धन’ के बारे में सूचना मिलती है।
इसलिए हमेशा एटीएम से पैसे निकालने से पहले ग्राहक को अपने खाते में जमा राशि की जांच करनी चाहिए। साथ ही ग्राहक को इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि एटीएम लेनेदेन के लिए बैंकों द्वारा कितना शुल्क लिया जाता है। एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक जैसे देश के शीर्ष बैंकों द्वारा खाते में अपर्याप्त राशि के चलते होने वाले विफल लेनदेन पर कितना शुल्क लिया जाता है, आइए इस बारे में जाना जाए…
एसबीआई: खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण यदि एटीएम लेनदेन विफल हो जाता है, तो एसबीआई 20 रुपये के साथ में जीएसटी शुल्क भी लेता है।
एचडीएफसी: भारत के बाहर किसी अन्य मर्चेंट आउटलेट पर, अपर्याप्त राशि के कारण लेनदेन विफल होने पर 25 रुपये प्रति लेनदेन के हिसाब से शुल्क लिया जाता है।
आईसीआईसीआई: अन्य बैंक के एटीएम में असफल लेनदेन होने पर यह ग्राहक से 25 रुपये प्रति लेनदेन के हिसाब से शुल्क लेता है।
कोटक महिंद्रा बैंक: एटीएम में असफल लेनदेन होने पर ग्राहक से 25 रुपये प्रति लेनदेन शुल्क के रूप में वसूला जाता है।
ऐक्सिस बैंक: अन्य बैंक के घरेलू एटीएम में अपर्याप्त राशि के कारण एटीएम लेनेदेन विफल होने पर यह 25 रुपये प्रति लेनदेन शुल्क लेता है।