ब्राजील में कोरोना से एक दिन में 307 लोगों की मौत, पढ़े पूरी खबर
VON NEWS: ब्राजील पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (COVID-19) से 307 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 17 हजार 246 नए मामले सामने आए। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। इस बीच राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने कहा है कि वह देश में कोरोना की वैक्सीन की देरी से चिंतित नहीं हैं। लैटिन अमेरिकी देश में अब तक 75 लाख मामले सामने आ गए हैं और एक लाख 90 हजार 795 लोगों की मौत हो गई है।
बोलसनारो जिस तरह से आउटब्रेक से निपटे हैं, उसे लेकर उनकी काफी आलोचना हुई है। एक ओर पूरा विश्व टीकाकरण की तैयारी में लगा है। कई देशों में यह शुरू भी हो गया है। वहीं दूसरी ओर ब्राजील में इसे लेकर अभी तक कोई स्थिति साफ नहीं है। इसे लेकर उनपर काफी दबाव बनाया जा रहा है।
शनिवार को जब एक रिपोर्टर ने उनसे जब ये पूछा कि क्या वैक्सीन को लेकर हो रही आलोचना के कारण वह दबाव महसूस कर रहे हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति उनपर किसी चीज के दबाव नहीं डालता। वे इसपर ध्यान नहीं देते।
बता दें कि अमेरिका के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें ब्राजील में हुई हैंं। वही मामलों की बात करे तो देश तीसरे नंबर पर है। अमेरिका में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं भारत इस मामले में दूसरे नंबर पर है। देश में सबसे अधिक आबादी वाले साओ पाउलो राज्य 14 लाख 23 हजार 340 मामलों और 45,808 मौतों के साथ वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।
इसके बाद रियो डी जनेरियो में 420,075 मामले सामाने आए हैं और 24,905 मौतें हुई हैं। रियो डी जनेरियो और साओ पाउलो में, वायरस के प्रसार से बचने के लिए छुट्टियों के दौरान भीड़ जुटने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ब्राजील ने कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण शुक्रवार को ब्रिटेन से यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया।