देश में बीते 24 घंटों में आए 20 हजार से भी कम मामले, पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 20 हजार से कम नए मामले आए हैं। इस दौरान 250 से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,732 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 279 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना के 1 करोड़ 1 लाख 87 हजार 850 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 97 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।
देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं। भारत में फिलहाल 2 लाख 78 हजार 690 एक्टिव केस बचे हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। भारत में अब तक 97 लाख 61 हजार 538 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1 लाख 47 हजार 622 पहुंच गया है।