अमित शाह ने असम में रखी कई योजनाओं की आधारशिला, बोले-
गुवाहाटी,VON NEWS: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर के दो दिनों के दौरे पर आज असम में हैं। आज अपने असम दौरे पर अमित शाह ने कई सरकारी योजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि असम में एक समय आंदोलनों का दौर आया, अलग-अलग बातों को लेकर आंदोलन हुए, सैकड़ों युवा मारे गए। असम की शांति को भंग कर दिया गया साथ ही असम के विकास को रोक दिया गया, लेकिन आज साढ़े चार साल की विकास यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है।
असम में विकास यात्रा का आज महत्वपूर्ण पड़ाव
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि असम में लगभग साढ़े 4 साल से असम के अंदर जो विकास की यात्रा मोदी जी के नेतृत्व में यहां सर्वानंद सोनोवाल और हेमंत विश्वा शर्मा की जोड़ी ने आगे चलाई है, इसका एक महत्वपूर्ण पड़ाव आज है।
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने 2013 के चुनाव अभियान में कहा था कि जब तक पूर्वी भारत विकसित नहीं होता, भारत का विकास असंभव है। 2014 में देश की जनता ने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, मोदी जी के जो शब्द थें, उसको उन्होंने चरितार्थ किया है।
पहले यहां विकास को रोका गया- शाह
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि असम में एक समय आंदोलनों का दौर आया, अलग-अलग बातों को लेकर आंदोलन हुए, सैकड़ों युवा मारे गए। असम की शांति को भंग कर दिया गया साथ ही असम के विकास को रोक दिया गया।
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि असम में लगभग साढ़े 4 साल से असम के अंदर जो विकास की यात्रा मोदी जी के नेतृत्व में यहां सर्वानंद सोनोवाल और हेमंत विश्वा शर्मा की जोड़ी ने आगे चलाई है, इसका एक महत्वपूर्ण पड़ाव आज है।
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने 2013 के चुनाव अभियान में कहा था कि जब तक पूर्वी भारत विकसित नहीं होता, भारत का विकास असंभव है।2014 में देश की जनता ने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, मोदी जी के जो शब्द थें, उसको उन्होंने चरितार्थ किया है।
वह देर रात गुवाहाटी एयरपोर्ट पर पहुंचे। अमित शाह का स्वागत करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल खुद एयरपोर्ट पर मौजूद थे। अमित शाह अगले साल असम में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी नेताओं के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक भी करेंगे।