बम धमाकों से दहली काबुल की धरती, 3 लोग घायल; पढ़े पूरी खबर
काबुल,VON NEWS: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाके का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब आज सुबह राजधानी काबुल में हुए दो बम धमाके में 3 लोग घायल हो गए हैं। पीडी 6 क्षेत्र में पुल-ए-सोकता क्षेत्र (Pul-e-Sokhta area) में यह विस्फोट हुआ।
वहीं दूसरा धमाका काबुल के पीडी 3 क्षेत्र में स्थित देहबोरी (Dehbori area) में हुआ। इस हमले में किसी भी प्रकार हताहत की कोई खबर नहीं आई है। फिलहाल दोनों हमलों की किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।