भारत में लाॅन्च हुआ सबसे दमदार मैक्सी स्कूटर SXR 16, जानें खास बातें
नई दिल्ली,VON NEWS: देश में स्कूटर सेगमेंट में बीते दिन नए स्कूटर अप्रिलिया SXR160 को लाॅन्च किया गया। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस स्कूटर की कीमत 1.26 लाख एक्स-शोरूम तय की गई है। बताते चलें कि SXR एक मैक्सी स्कूटर है। जिसे सबसे पहले 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था, वहीं इस सकूटर के लिए कंपनी ने 5,000 रुपये की टोकन राशि में बुकिंग भी शुरू कर दी हैं। फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं, इस मैक्सी स्कूटर की वो 5 खास बातें जो आपको खरीदनें पर से पहले पता होनी चाहिए।
प्रीमियम डिजाइन से लैस: अप्रिलिया SXR160 एक मैक्सी-स्कूटर है और इसमें एलईडी डीआरएल के साथ ट्विन-क्रिस्टल एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें एक फैला हुआ फ्रंट एप्रन, एक लंबा फ्लाईस्क्रीन, उठा हुआ हैंडलबार और रेड सिलाई के साथ उभरा हुई सीट दी गई है। वहीं स्कूटर में ब्लैक क्रोम तत्वों के साथ मैट ब्लैक डिज़ाइन ट्रिम्स का भी उपयोग किया गया है जो इसे एक प्रीमियम अपील देता है।
अप्रिलिया SXR 160 फीचर्स: अप्रिलिया SXR 160 पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है जो स्पीड, टैकोमीटर, ओडोमीटर, एवरेज और टॉप स्पीड, फ्यूल गेज, इंजन में खराबी, एबीएस इंडिकेटर इत्यादि जैसे रीडआउट को पेश करता है। इसके साथ ही इसमें आप स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर को भी एक्सेसरी के रूप में चुन सकते हैं। वही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूटर का पता लगाने और जरूरत के मामले में सुरक्षा अलार्म भी मिलता है।
इंजन स्पेक्स: SXR स्कूटर में 160 के एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया गया है जो 7,100 आरपीएम पर 11 बीएचपी की पावर और 12 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
कलर और कीमत: अप्रिलिया एसएक्सआर 160 मैट ब्लू, ब्राइट व्हाइट, मैट ब्लैक, ब्राइट रेड में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 1.26 लाख रुपये तय की गई है।