भारत, यूनिसेफ के लिए कोवैक्स मिशन के तहत कोविड वैक्सीन बनाएगी पढ़े पूरी खबर
बेंगलुरु,VON NEWS: भारत की अरबिंदो फार्मा ने कहा है कि वह भारत और यूनिसेफ के लिए कोवैक्स मिशन के तहत कोविड वैक्सीन का निर्माण करेगी। अरबिंदो फार्मा लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि वह लाइसेंसिंग सौदे के तहत भारत और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) को आपूर्ति के लिए अमेरिका स्थित COVAX की COVID-19 वैक्सीन को बनाएगी और उसे बेचेगी।
हैदराबाद स्थित कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि भारतीय दवा निर्माता के पास भी वैक्सीन को बेचने का अन्य अधिकार हैं। उन्होंने जानकारी दी कि कुछ अन्य उभरते बाजारों में कोवैक्स की वैक्सीन का प्रारंभिक चरण के लिए परीक्षण चल रहा है। COVAXX, निजी स्वामित्व वाली यूनाइटेड बायोमेडिकल इंक की एक इकाई, 2021 की शुरुआत में एशिया, लैटिन अमेरिका और संयुक्त राज्य अमेरिका में वैक्सीन उम्मीदवार के लिए मध्य और देर से चरण के परीक्षणों को आगे बढ़ाने की योजना बना रही है।