साइकिल से कोचिंग जा रहे बच्चों के समूह को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, पढ़े पूरा मामला
VON NEWS: उत्तर प्रदेश के महोबा में गुरुवार सुबह साइकिल से कोचिंग जा रहे छात्रों के समूह को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। सड़क हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हाे गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर भाग निकला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
बच्चों की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने महोबा मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया लेकिन कुछ देर बाद सैकड़ों की संख्या में फिर से ग्रामीण सड़क किनारे पहुंच कर हंगामा करने लगे। घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।