राहत की जगह आफत न बन जाए गैस गीजर, जानिए

आगरा,VON NEWS: सर्दी बढ़ने के साथ लोगों ने इससे बचने के लिए मशीनी संसाधनों का उपयोग करना शुरू कर दिया है। नहाने के लिए गर्म पानी के लिए लोग गैस गीजर लगवा रहे हैं। बाजार में गैस गीजर आसानी से मिल रहे हैं। इलेक्ट्रोनिक गीजर के मुकाबले इनकी कीमत कम भी होती है, ऐसे में सर्दी में राहत के लिए इसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

मगर, ये राहत आफत में न बदले, इसके लिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। गैस गीजर को चलाने के लिए एलपीजी की जरूरत होती है। एलपीजी से चलने के साथ ही इसमें से खतरनाक गैस निकलती है, जो नुकसान पहुंचा सकती है।

खंदारी कैंपस के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता डा. अजय तनेजा का कहना है कि गैस गीजर को आमतौर पर लोग बाथरूम में लगवाते हैं। बहुत से घरों में बाथरूम छोटे होते हैं। ऐसे में कभी-कभी गीजर में साल्ट जमा होने के कारण खतरनाक गैस निकलने लगती है।

जब कोई बाथरूम मेंं जाता है और पर्याप्त आक्सीजन न मिलने पर वह बेहोश हो सकता है। गैस उसके दिमाग पर असर करती है। ऐसे में कई बार जान का खतरा भी हो जाता है। ऐसे में इस आफत से बचने के लिए थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है।

बचाव के उपाय

– गीजर बाथरूम के बाहर ही लगवाएं। यदि अंदर है तो बाथरूम में हवा आने-जाने का प्रबंधक हो।

– गैस गीजर बाथरूम में हो तो कोशिश करें कि बाथरूम में जाने से पहले गीजर से पानी भर लें।

– गैस गीजर को एक बार में पांच मिनट से ज्यादा न चलाएं।

– बाथरूम छोटा होने पर प्रयास करें कि गीजर बाहर लगाएं और पाइप के जरिए पानी अंदर ले जाएं।

– बच्चों में गैस चढ़ने का खतरा बडों की अपेक्षा ज्यादा होता है, ऐसे में उनका विशेष ख्याल रखें।

हादसा हो तो ये करें

– बाथरूम में बेहोश हुए व्यक्ति को तुरंत खुली हवा में लेकर जाएं।

– बेहोशी की हालत में पडे़ व्यक्ति को एक करवट लिटाएं।

– बेहोश व्यक्ति को कोई भी तरल पदार्थ न दें।

– एंबुलेंस का प्रबंध कर तत्काल अस्पताल ले जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button