Royal Enfield Meteor 350 की भारत में जबरदस्त मांग, पढ़ें क्या है ऐसा खास

नई दिल्ली,VON NEWS: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी राॅयल एनफील्ड ने भारत में हाल ही में अपनी नई क्रूजर बाइक Meteor 350 को लाॅन्च किया था, जिसकी भारतीय ग्राहकों में जबरदस्त मांग देखी जा रही है। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है, कि इस क्रूजर मोटरसाइकिल की महज 2 सप्ताह के भीतर 8,000 से अधिक बुकिंग की गई हैं, वहीं कंपनी ने घोषणा की है, कि नवंबर 2020 में इस बाइक की करीब 7,031 यूनिट सेल की गई हैं।

कोरोना के इस समय में यह आंकडा काफी चौंकाने वाला है। इसी के चलते यह बाइक कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई है। RE Meteor 350 को पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो वर्तमान में तीन वैरिएंट्स फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में उपलब्ध है। जिसमें एंट्री-लेवल फायरबॉल वेरिएंट की कीमत 1.76 लाख रुपये तय की गई है, वहीं स्टेलर और पूरी तरह से लोडेड सुपरनोवा की कीमत क्रमश: 1.81 लाख रुपये और 1.90 लाख रुपये रखी गई है।

Meteor 350 का डिजाइन थंडरबर्ड के समान दिया गया है, इसके डिजाइन में गोलाकार एलईडी डीआरएल, घुमावदार फेंडर, चंकी फ्यूल टैंक और पॉड के आकार के टेललैंप के साथ एक गोल हेडलैम्प शामिल है। वहीं कंपनी ने बाइक को नए सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कलर टीएफटी डिस्प्ले जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।

कंपनी ने भारत में इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इटली में इस बाइक को 4,099 यूरो यानी लगभग 3.69 लाख रुपये की कीमत में लाॅन्च किया है, भारत की तरह ही यूरोप में भी इसे तीनों वेरिएंट्स फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में पेश किया गया है। जिसके साथ 3 साल की अनलिमिटेड स्टैंडर्ड किमी वारंटी और यूरोप में 3 साल का RSA मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button