बिना दान, दहेज के शादी करते ही लखपति बना दुल्हा, पढ़े पूरी खबर
VON NEWS: किस्मत ऐसी चीज का नाम है, जो कभी भी बदल सकती है। कभी-कभी लोगों के साथ ऐसा हो जाता है, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होती है। ऐसा भी कहा जाता है कि कभी-कभी कई मौके ऐसे आते हैं, जब आपका लाइफ पार्टनर आपकी गुडलक बन जाता है। ठीक ऐसा ही एक मामला इंग्लैंड से आया है।
इंग्लैंड में एक शख्स के लिए उनकी पत्नी इतनी लकी साबित हुई कि शादी होते ही वो लखपति बन गए। अब आप सोच रहे होंगे कि शादी में शख्स को दहेज, बंगला, गाड़ी मिली होगी, इसलिए वो अमीर बन गए होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। मामला दरअसल यह है कि शख्स ने एक तरफ शादी की और दूसरी तरफ फुटबॉल मैच पर लगाई शर्त जीत ली।
यहां तक कि रिचर्ड ने अपने कूपन की जांच तक नहीं की, जैसे ही उन्हें जानकारी मिली और उन्होंने अपना कूपन चेक किया तो उन्हें पता चला कि वो हजारों डॉलर पहले जीत चुके हैं। हालांकि रिचर्ड का कहना है कि जब तक मेरे अकाउंट में पैसे नहीं आ जाते, तब तक मुझे इस पर यकीन नहीं होगा।