दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगे जानिए आखिर कौन!
नई दिल्ली,VON NEWS: अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम (मोटेरा) में गुरुवार को होने वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) की वार्षिक आमसभा (एजीएम) से एक दिन पहले बुधवार को इस बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह आमने-सामने होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि बुधवार को बीसीसीआइ सदस्यों के बीच में एक क्रिकेट मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में गांगुली और शाह अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी करेंगे। यह इस नए-नवेले स्टेडियम का पहला मुकाबला होगा।
बीसीसीआइ से जुड़े सूत्र ने बताया कि एजीएम से एक दिन पहले मोटेरा में गांगुली और शाह की कप्तानी में दो टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों में बीसीसीआइ के इलेक्ट्रोल बोर्ड के सदस्य शामिल होंगे, जो एजीएम में भाग लेने के लिए यहां पर पहुंचेंगे। दोबारा से बनकर तैयार हुए देश के सबसे बड़े स्टेडियम में यह पहला क्रिकेट मुकाबला होगा। बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला इस मैच में रेफरी की भूमिका में होंगे।
मैच के एक दिन बाद एजीएम आयोजित होगी। आगामी घरेलू सत्र में रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी समेत अन्य वर्गो के टूर्नामेंट आयोजित करना ही इस एजीएम का मुख्य एजेंडा होगा। इसी के साथ इंग्लैंड टीम के भारत दौरे की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए एजीएम में चर्चा की जाएगी। मोटेरा में पहुंचने के बाद सभी सदस्यों को कोरोना टेस्ट से भी गुजरना होगा।
इस एजीएम में उत्तराखंड क्रिकेट संघ के माहिम वर्मा, असम क्रिकेट संघ के देवाजीत सेकिया, बडौदा क्रिकेट संघ के प्रणव अमीन, हैदराबाद क्रिकेट संघ मुहम्मद अजहरुद्दीन समेत कुल 28 सदस्य इस बैठक में भाग लेंगे। ऐसे में तमाम पूर्व क्रिकेट दिग्गज इस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं।