कोरोना वायरस म्यूटेशन को खत्म करने वाली वैक्सीन 6 हफ्ते में बना लेंगे! बायोटेक का दावा
नई दिल्ली,VON NEWS: कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन (बदले हुए रूप) ने पूरे विश्व को खौफजदा कर दिया है। कई देशों ने अपनी सीमाओं को सील करने की कवायद शुरू कर दी है। भारत ने भी कोरोना वायरस के इस नए खतरे ने निपटने के लिए रणनीति तैयार कर ली है।
इस बीच बायोटेक (BioNTech) ने अच्छी खबर दी है। BioNTech ने दावा किया है कि वह कोरोनावायरस म्यूटेशन को खत्म करने वाली वैक्सीन छह हफ्ते में बना सकते हैं। इसलिए लोगों को घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।