मोहित मलिक और अदिति मलिक के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS: टीवी एक्टर मोहित मलिक और अदिति मलिक अगले साल माता-पिता बनने वाले हैं। छोटे पर्दे के सेलेब्रिटीज़ ने यह ख़ुशख़बरी फैंस के साथ सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की है। मोहित ने अदिति के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें अदिति का बेबी बंप नज़र आ रहा है और मोहित अदिति पर प्यार उड़ेल रहे हैं।

इस तस्वीर के साथ मोहित ने आने वाले बच्चे को संबोधित करते हुए लिखा- जब मैं तुम्हारे ऊपर हाथ रखता हूं, मैं हमें चुनने के लिए शुक्रिया बोलता हूं।

इस ख़ूबसूरत और ख़ुश करने वाले एहसास के लिए शुक्रिया भगवान,  जिसे हम महसूस कर रहे हैं। सबके साथ इसे साझा करके बेहद ख़ुश हूं। जब हम 2 से 3 हो जाएंगे, मेरा यक़ीन और गहरा हो रहा है कि हम एक ही हैं।

बता दें, मोहित और अदिति की मुलाकात बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट पर हुई ती। कुछ महीनों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, उन्होंने दिसम्बर 2010 में शादी कर ली थी। मोहित फ़िलहाल लखनऊ की लव स्टोरी में लीड रोल निभा रहे हैं। अदिति का अपना रेस्ट्रां का बिज़नेस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button