अमृतसर एयरपोर्ट पर फंसे इंग्लैंड से आए डेढ़ सौ यात्री, पढ़े पूरी खबर
VON NEWS: इंग्लैंड से आए डेढ़ सौ यात्री कोरोना की सैंपलिंग न होने से अमृतसर एयरपोर्ट पर ही फंस गए। श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट पर इंग्लैंड से रात 12 बजे फ्लाइट आई।
इसके बाद इसके यात्रियों को कोरोना टेस्ट के लिए रोक लिया गया। स्वास्थ्य विभाग करीब दो बजे तक ही कोरोना के लिए सैंपल ले पाएगा। तब तक ये सभी यात्री प्रशासन की निगरानी में एयरपोर्ट पर ही रहेंगे। एयरपोर्ट अधिकारियों ने यह जानकारी दी।