नशे में धुत सिडकुल का कर्मचारी सीढ़ी से गिरा, युवक ने कमरे में पहुंचाया, जानिए पूरा मामला

रुद्रपुर,VON NEWS: नशे की हालत में सीढ़ी चढ़ने के दौरान सिडकुल कर्मचारी की मौत हो गई। इसका पता चलते ही परिजन शाहजहांपुर से पहुंच गए। पुत्र की लाश देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से शाहजहांपुर, थाना कांठ, तहसील सदर के जमनिया दौलतपुर निवासी 22 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र राम सेवक सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। वह ट्रांजिट कैंप, आजादनगर में किराए के मकान में रहता था। रविवार रात को वह काम से वापस कमरे में आ रहा था। रास्ते में शराब पीने के बाद कमरे में जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ने लगा। इसी बीच वह सीढ़ियों से गिर गया।

सीढ़ियों के किसी के गिरने की आवाज सुनकर पास में किराए में रहने वाला युवक पहुंचा और संतोष को उठाया। शरीर में खुली चोट न होने पर वह उसके दोमंजिले में उसके कमरे में ले गया। बताया जा रहा है कि देर रात तक जब उसे होश नहीं आया तो पड़ोसियों ने उसके कमरे में जाकर देखा। जहां उसकी सांस रुकी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button