मऊ पहुंचे सीएम योगी, 136.35 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात, जानिए
VON NEWS: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ढाई बजे मऊ पहुंच गए। यहां उन्होंने 136.35 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11.30 बजे आने वाले थे, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा था। सीएम कार्यक्रम में जनकल्याणकारी योजनाओं के पांच लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपेंगे। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों, सांसद, विधायकों के साथ बैठक करेंगे।
वाराणसी में करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मऊ दौरे के बाद विकास कार्यों की समीक्षा के लिए वाराणसी आएंगे। शाम में वाराणसी के सर्किट हाउस में पहले संगठन के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों पर बैठक करेंगे। इसके बाद मंडलीय समीक्षा बैठक में परियोजनाओं की प्रगति का हाल जानेंगे। मुख्यमंत्री शहर भ्रमण कर परियोजनाओं की प्रगति भी देखेंगे। देर रात वे लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
पंचायत चुनाव से पहले तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साढ़े पांच घंटे के प्रवास पर वाराणसी आएंगे। सर्किट हाउस में पहले संगठन के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसमें काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेंगे।