दिल्ली की हवा फिर हुई बहुत खराब, अगले कुछ दिनों तक राहत नहीं!

नई दिल्ली,VON NEWS: पिछले कुछ दिनों के दौरान हवा की रफ्तार धीमी होने और मौसमी परिस्थितियों के चलते दिल्ली के साथ एनसीआर की हवा भी जहरीली होने लगी है। अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली- एनसीआर की हवा और बिगड़ने की संभावना है। इससे पहले रविवार को दिल्ली की हवा रविवार को एक बार फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। वहीं एनसीआर के शहरों में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद का एयर इंडेक्स भी बहुत खराब श्रेणी में किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 31 अंकों की वृद्धि के साथ 321 दर्ज किया गया। शनिवार को यह 290 दर्ज किया गया था।

शाम पांच बजे हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 की मात्रा 255 जबकि पीएम 2.5 कणों की मात्रा 146 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही। मानकों के अनुसार हवा में पीएम 10 की मात्रा 100 और पीएम 2.5 की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए

एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद और गुरुग्राम की हवा खराब जबकि गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा की हवा बहुत खराब श्रेणी के मध्यम स्तर में दर्ज की गई है। सफर इंडिया के अनुसार रविवार को पिछले दिनों के मुकाबले दिन में हवा की स्थिति धीमी रही। इससे हवा में मौजूद प्रदूषक तत्व उड़ नहीं सके।

अगले दो दिनों में भी हवा की गति कम होने से प्रदूषण को बढ़ने में मदद मिलेगी। लिहाजा, प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button