करणवीर बोहरा दूसरी बार बने पिता, पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: फेमस टीवी एक्टर करणवीर बोहरा दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी तीजे सिद्धू ने बेटी को जन्म दिया है। करण दूसरी बार पिता जरूर बने हैं, लेकिन अब वो तीन बेटियों के पापा हैं, क्योंकि करण के पास पहले से ही दो बेटियां (ट्विंस) हैं। दूसरी बार पिता बनने की जानकारी करण ने स्पॉटब्वॉय से बातचीत में दी है।
करणवीर ने स्पॉटबॉय से बात करते हुए कहा, ‘हां हमारे घर में फिर से एक बेटी का जन्म हुआ है। हमने पहले ही यह तय कर लिया था कि बेटी हो चाहें बेटा, हम उसका बराबर स्वागत करेंगे। अगर लड़का होता तो हमारे परिवार में लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश होते, अब और क्योंकि ये लड़की है तो तीनों लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती हैं। मैं खुद को सबसे ज्यादा खुशकिस्मत मानता हूं। ओम नम: शिवाय।’
आपको बता दें कि करण और तीजे दूसरी बार है पेरेंट्स बने हैं। इससे पहले साल 2016 में दोनों के घर दो जुड़वां बेटियों ने जन्म लिया था जिनका नाम है राया बेला वोहरा और विएना बोहरा। करण ने बताया कि तीजे की प्रेग्नेंसी से उनके दोनों बेटियां बहुत एक्साइटेड थीं। वो तीजे के पेट पर किस कर के रोज़ बेबी को गुड मॉर्निंग और गुड नाइट विश करती थीं। मालूम हो कि करण और तीजे ने इसी साल अगस्त में सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी थी कि उनके घर नया मेहमान आने वाला है।