गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रमिकों को ओढ़ाया ‘संवेदना’ का कंबल, पढ़े पूरी खबर

गोरखपुर,VON NEWS: दो दिन के दौरे पर रविवार की शाम गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ाके की ठंड में न केवल रैन बसेरों का इंतजाम परखा बल्कि श्रमिकों-छात्रों को संवेदना की गरमाहट भी दी। झूलेलाल मंदिर रैन बसेरे में ठहरे लोगों ने बातचीत में बताया कि अधिक ठंड लग रही है तो सीएम योगी ने कुशीनगर के खड्डा राजापुर निवासी लल्लन और बैजनाथ को अपने हाथों से कंबल ओढ़ाया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात करीब नौ बजे गोरखनाथ मंदिर से निकलकर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित 10 बेड वाले रैन बसेरा पहुंचे। सभी बेड फुल थे। यहां पुलिस परीक्षा के अभ्यर्थी अधिक थे। मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी से बातकर सुविधाओं के बारे में पूछा। लकदक रैन बसेरे में सभी ने व्यवस्था को अच्छा बताया। अभ्यर्थियों से तैयारी के बारे में पूछा। उनसे कहा कि मन लगाकर पढ़ें, आगे बढ़ें।

यहां से बाहर निकलकरमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिसर में ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंदों को भी कंबल बांटा। फिर वह झूलेलाल मंदिर के सामने बने रैन बसेरे पहुंचे। यहीं पर श्रमिकों से बातचीत के बाद उन्हें कंबल ओढ़ाया। मुख्यमंत्री ने यहां चल रहे निर्माण कार्य को भी देखा। इसके बाद अधिकारियों को रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त रखने और शहर में नियमित अलाव जलाने के निर्देश दिए।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर पहुंचकर अधिकारियों संग विकास कार्यों, गोरखपुर महोत्सव और खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button