चीन के संबंध में ट्रंप की नीतियों को ही आगे बढ़ाएंगे बाइडन,पढ़े पूरी खबर

बीजिंग,VON NEWS: चीन की विस्तारवादी नीति के खिलाफ अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को ही भावी राष्ट्रपति जो बाइडन आगे बढ़ाएंगे। उनकी चीन और ताइवान के संबंध में नीतियों में कोई फर्क नहीं आने वाला है। एशिया टाइम्स के अनुसार जो बाइडन प्रशासन की टीम काम संभाल रही है। आने वाली बाइडन सरकार में बनाए गए नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने दक्षिण चीन सागर में चीन के खिलाफ फ्रीडम ऑफ नेविगेशन आपरेशंस (एफओएनओपी) चलाने का निर्देश दिया है।

इस निर्णय से माना जा रहा है कि चीन के मामले में बाइडन सरकार ट्रंप सरकार के निर्णय को ही आगे बढ़ाएगी। सुलिवन ने कहा है कि हमें अपने सहयोगी देशों की मदद से दक्षिणी चीन सागर में अपनी ताकत और संसाधनों को और अधिक बढ़ाए जाने की जरूरत है। अखबार ने लिखा है कि चीन की सैन्य गतिविधियां इस क्षेत्र में तेज हुई हैं। चीन ने पिछले साल की तुलना में यहां पर बीस फीसद से ज्यादा युद्धाभ्यास, ट्रेनिंग व अन्य आपरेशन बढ़ा दिए हैं। चीन यहां विवादित क्षेत्रों में लगातार उकसाने वाली कार्रवाई कर रहा है।

उसके निरंतर अभ्यास चल रहे हैं और इनमें वह हार्बिन जेड-9 जैसे हैलीकॉप्टरों और युद्ध पोत को मार गिराने वाली मिसाइलों का भी इस्तेमाल कर रहा है। चीन हेनान में उन्नत किस्म का पोत स्थल भी तैयार कर रहा है। यही कारण है कि अमेरिका लगातार ताइवान को मजबूती देने में लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button