लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S21 सीरीज की कीमत का खुलासा, जानें

नई दिल्ली,VON NEWS: Samsung Galaxy S21 सीरीज को लेकर पिछले काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं। चर्चा है कि कंपनी साल 2021 की शुरुआत में इसे लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट या फीचर्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस सीरीज की कीमत सामने आ गई है। Samsung Galaxy S21 सीरीज के तहत कंपनी तीन डिवाइसेज बाजार में उतारेगी। इसमें Samsung Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra शामिल होंगे।

टिप्स्टर ईशान अग्रवाल और 91Mobiles ने मिलकर Samsung Galaxy S21 सीरीज की कीमत का खुलासा किया है। साथ ही यह भी जानकारी दी गइ है कि कंपनी इस सीरीज को अगले साल 14 जनवरी को लॉन्च करेगी। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Galaxy S21 को ग्लोबल मार्केट में EUR 849 यानि करीब 76,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जबकि Galaxy S21+ की शुरुआती कीमत EUR 1,049 यानि करीब 94,500 रुपये हो सकती है। यह इसके 128GB मॉडल की कीमत है।

रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Galaxy S21+ के 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 1,099 यानि लगभग 99,000 रुपये होगी। वहीं Galaxy S21 Ultra के 128GB मॉडल को बाजार में EUR 1,399 यानि करीब 1.26 लाख रुपये की कीमत के साथ पेश किया जा सकता है। लीक्स में अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy S21+ को तीन कलर वेरिएंट में दिखाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button