अमित शाह ने किसान के घर खाया खाना, जनसभा को करेंगे संबोधित पढ़े पूरी खबर

कोलकाता,VON NEWS: गृह मंत्री अमित शाह आज से बंगाल के दो दिनों के दौरे पर हैं। इस दौरान वह अपने दौरे के पहले दिन मेदिनीपुर पहुंचे हैं। वहां उन्होंने महामाया मंदिर और सिद्धेश्वरी काली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद अमित शाह, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और राज्य भाजपा प्रमुख दिलीप घोष के साथ बेलीजुरी गांव में एक किसान के घर पहुंचे। वहां उन्होंने दोपहर का भोजन किया। भोजन से पहले उन्होंने महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस के घर जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। दोपहर 2:30 बजे से वह मेदिनीपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे

खुदीराम बोस को पुष्पांजलि दी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुदीराम बोस को उनके (बोस के) पैतृक गांव पश्चिमी मेदिनीपुर में पुष्पांजलि अर्पित की और बोस के परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात की और उन्हें मानद माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के घर की मिट्टी को अपने माथे से स्पर्श कर पाया। वह खुशी-खुशी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के लिए बलिदान देने के लिए फांसी पर चढ़ गए।

इस मुलाकात के बाद खुदीराम बोस के परिवार के सदस्य गोपाल बसु ने कहा कि भाजपा ने हमें थोड़ी श्रद्धा दी है। किसी भी पिछली सरकार ने हमें इस तरह का सम्मान नहीं दिया। तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) भी नहीं।

स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्धांजलि

इससे पहले बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह ने शनिवार को कोलकाता में स्वामी विवेकानंद के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ अपने दौरे की शुरुआत की। शाह 10.45 बजे कोलकाता के शिमला स्ट्रीट स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम यानी स्वामी विवेकानंद के एनसेस्ट्रल हाऊस एंड कल्चरल सेंटर गए। उन्होंने यहां स्वामी विवेकानंद व उनके गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस की तस्वीर पर फूल चढ़ाए और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अमित शाह शाह ने कहा, ‘आज मेरे लिए सौभाग्य और आनंद का विषय है कि मैं उस जगह पर आया हूं जो न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चेतना जागृत करने की जगह है। स्वामी जी वो शख्सियत थे जिन्होंने आधुनिकता और अध्यात्म को जोड़ने का काम किया।

मैं यहां से नई चेतना प्राप्त करके जा रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि स्वामी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस समय उन्होंने दुनिया के सामने अपनी बातें कही थी। शाह ने यहां पर प्रसाद भी ग्रहण किया। यहां से शाह मेदिनीपुर के लिए रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button