WhatsApp का बदला अंदाज, ऐड हुए कई खास फीचर्स पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS: यह साल WhatsApp यूजर्स के लिए काफी खास रहा क्योंकि कंपनी ने अपना मोस्ट अवेटेड पेमेंट फीचर ‘WhatsApp Payment’ रोलआउट किया। इतना ही नहीं इस साल यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में कई अन्य फीचर्स को भी बाजार में उतारा गया। जिनमें Disappearing messages और storage management tools समेत कई खास फीचर्स शामिल हैं। यहां हम साल 2020 में लॉन्च हुए ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस का नया रूप दिया है।

WhatsApp Payment: इस फीचर का यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार इस साल इस फीचर को आधिकारिक तौर पर रोलआउट कर दिया गया। व्हाट्सऐप पेमेंट फीचर की मदद से यूजर्स चैटिंग के दौरान किसी को पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं। यह गूगल पे और पेटीएम ऐप की तरह काम करता है। इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स को अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होगा।

WhatsApp Disappearing Messages: इस साल WhatsApp पर सेलिब्रिटीज की चैट्स लीक होने की कई खबरें सामने आई। जिसके बाद कंपनी ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए Disappearing Messages फीचर को लॉन्च किया। यह फीचर आपकी चैट को एक समयसीमा के दौरान अपने आप डिलीट कर देता है। यह समयसीमा आप व्हाट्सऐप चैटिंग में जाकर खुद ही सिलेक्ट कर सकते हैं।

Storage management tools: WhatsApp यूजर्स को मैसेज के साथ फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट्स रिसीव होते हैं और कई बार डाटा अधिक होने के कारण उन्हें मैनेज करना मुश्किल हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस साल storage management tools पेश किया, जो कि अन्वॉन्टेड फाइल्स को डिलीट का स्टोरेज को मैनेज करने में मदद करता है।

WhatsApp Dark Mode: Whatsapp ने साल 2020 की शुरुआत में डार्क मोड फीचर रोलआउट किया था। यह फीचर स्मार्टफोन की बैटरी खपत को बचाने के साथ ही यूजर्स को आंखों को ब्राइटनेस से भी सुरक्षित रखता है। बता दें कि यह फीचर स्मार्टफोन और डेस्कटॉप दोनों पर उपलब्ध है। अगर आप इसे उपयोग करना चाहते हैं तो Whatsapp की सेटिंग में जाकर Light, Dark और System Default में से डार्क का चयन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button