प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को किसान सम्मेलनों को संबोधित करेंगे!
भोपाल,VON NEWS: मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर यानी कल होने वाले किसान सम्मेलनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से जानकारी दी गई है कि कल पीएम मोदी दोपहर में दो बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किसान सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ सरकार कई दौर की वार्ता कर चुकी है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल सका है, क्योंकि किसान तीनों कानून रद करने की जिद पर अड़े हैं। सरकार की तरफ से पहले कमेटी बनाने की बात कही गई थी। उस पर किसान संगठन सहमत नहीं हुए तो सरकार की तरफ से ऐसे प्रावधानों में संशोधन भी सुझाए गए, जिन्हें लेकर किसानों में आशंका हो सकती है। सरकार के संशोधन प्रस्ताव के बाद भी किसानों की तरफ से अब तक वार्ता के लिए हामी नहीं भरी गई है।