इस साल सलमान ख़ान नहीं सेलिब्रेट करेंगे अपना बर्थडे और न्यू ईयर,जानिए वजह
नई दिल्ली,VON NEWS: बॉलीवुड एक्टर सलमान ख़ान का शिड्यूल इस वक्त काफी बिज़ी है। टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ होस्ट करने के साथ-साथ भाईजान अपनी फिल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं। इन सबके बीच में खबर आ रही है कि अपने बिजी शिड्यूल की वजह से सलमान इस साल अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं करेंगे।
आमतौर पर सलमान ख़ान का जन्मदिन उनके फार्महाउस पर सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक इस साल वहां भी कुछ नहीं होगा। बल्कि जन्मदिन वाले दिन सलमान ख़ान अपनी एक फिल्म के शूटिंग करेंगे।
सलमान ख़ान के ख़ास दोस्त ने वेबसाइट से बातचीत में बताया कि, ‘ऐसा पहली बार हो रहा है जब हम भाई का बर्थडे और न्यू ईयर उनके फार्म हाउस पर सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं।
मुझे नहीं लगता कि इस साल कहीं भी कोई सेलिब्रेशन होगा। मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पढ़ा कि भाई के जन्मदिन पर छोटा मोटा सेलिब्रेशन किया जाएगा, लेकिन जहां तक मुझे पता है भाई पहली बार अपने जन्मदिन वाले दिन भी उनकी अपकमिंग मूवी ‘अंतिम’ की शूटिंग करेंगे। न्यू ईयर के मौक पर भी वो अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ शूटिंग कर रहे होंगे’।
आपको बता दें कि सलमान इस वक्त भी महेश मांजरेकर की फिल्म ‘अंतिम’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ आयुष भी नज़र आने वाले हैं।
खबरें थी किं महेश मांजरेकर की फिल्म में उनकी बेटी सई मांजरेकर भी नज़र आएंगी, लेकिन महेश इस बात से इनकार कर चुके हैं। महेश मांजरेकर की बेटी सई को सलमान ख़ान ने ‘दबंग 3’ में लॉन्च किया था। ‘दबंग 3’ में सई सलमान की प्रेमिका बनी थीं।