विराट कोहली ने तोड़ा MS Dhoni का रिकॉर्ड, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS: भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम पर कर लिया। एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले मुकाबले के पहले ही दिन अपनी पारी के दौरान विराट कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

दरअसल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एम एस धौनी का था।

उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्तान कुल 813 रन बनाए थे। अब विराट कोहली ने एम एस दौनी को पीछो छोड़ दिया है और उनसे आगे निकल गए हैं। वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली थे जिन्होंने कुल 449 रन बनाए थे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान-

विराट कोहली- 814 रन (खबर लिेखे जाने तक)

एम एस धौनी- 813 रन

सौरव गांगुली- 449 रन

इस मैच में विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी भी की। पुजारा हांलांकि इस मैच में 43 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन विराट व पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठी बार 50 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की।

विराट व पुजारा भारत की तीसरी ऐसी जोड़ी बने जिन्होंने अब तक छह बार टेस्ट में कंगारू टीम के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर व राहुल द्रविड़ साथ ही वीवीएस लक्ष्मण व राहुल द्रविड़ भी छह-छह बार ऐसा कमाल कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button