जेवर एयरपोर्ट के डिजाइन, लोगो और नाम पर आज लगेगी मुहर,

VON NEWS: यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र जेवर में बनने वाले देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के डिजाइन, लोगो और नाम पर गुरुवार को मुहर लगेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर फैसला करेंगे।

निर्माण करने वाली स्विट्जरलैंड की कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल मुख्यमंत्री के समक्ष जेवर एयरपोर्ट के डिजाइन, लेआउट और लोगो का प्रस्तुतीकरण करेगी। 29,650 करोड़ की लागत से बनने वाले जेवर एयरपोर्ट के लिए 1334 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत कर ली गई है।

बैठक में वाईआईएपीएल के सीईओ क्रिस्टोफ शेनेल्मेन, सीओओ किरण जैन, सुनील जोशी, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह, अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एसपी गोयल, निदेशक नागरिक उड्डयन सुरेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।

केंद्र सरकार को भेजा मास्टर प्लान

लखनऊ जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मास्टर प्लान को परीक्षण के लिए केंद्र सरकार के नागर विमानन मंत्रालय को भेज दिया गया है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को लोकभवन में हुई नायल की आठवीं बोर्ड बैठक में यह जानकारी दी गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button