घर में ब्लीच कर रही हैं तो इन स्टैप को अपनाएं, जानिए

नई दिल्ली,VON NEWS: चेहरे पर अनचाहे बालों को छुपाने के लिए और स्किन से टैन रिमूव करने के लिए अक्सर महिलाएं चेहरे पर ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं। ब्लीच के इस्तेमाल से मिनटों में ही त्वचा की टूटी-फूटी कोशिकाओं की मरम्मत हो जाती है। ब्लीच त्वचा की रंगत को सांवला बनाने वाले तत्व मेलिनिन के स्तर को न्यूनतम बनाए रखती है।

ब्लीच के इस्तेमाल से त्वचा की रंगत में निखार आता है, चेहरे पर मौजूद बालों का रंग स्किन के रंग से मैच हो जाता है और स्किन का रंग साफ दिखता है। कुछ महीलाएं ऐसी भी है जो पार्लर में जाकर फैशियल या ब्लीच कराने से डरती हैं इसलिए घर में खुद ही चेहरे पर ये फन अजमा लेती है। ब्लीच स्किन टोन की समस्या को दूर करती है। अगर आप भी घर में ब्लीच करती है तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। आइए आपको बताते हैं कि घर में चेहरे पर ब्लीच करते समय आप किन-किन स्टेप को अपना सकती है।

स्टैप -1

ब्लीच करने से पहले चेहरे की स्किन को अच्छी तरह साफ करना बेहद जरूरी है, वरना ब्लीच उतना फायदा नहीं पहुंचाती। इससे स्किन में इचिंग भी हो सकती है। आप अपने चेहरे को साफ पानी से धोएं, प्री−ब्लीच क्रीम लगाएं और 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। जब त्वचा चिकनी और साफ हो जाए, तो एक छोटे कटोरे या फेस पैक कटोरे में 1 से 2 चम्मच ब्लीचिंग क्रीम लें। इसके अलावा, एक्टिवेटर की 1 से 2 बूंदें डालें। ध्यान रखें कि मात्रा बहुत अधिक नहीं होनी चाहिए वरना एक्टिवेटर नुकसान का कारण बन सकता है।

स्टैप -2

ब्यूटी एक्सपर्ट के मुताबिक जब भी आप घर पर ब्लीच करें तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें। कभी भी सीधे ही पूरे चेहरे पर ब्लीच लगाने की गलती नहीं करें। वैसे तो ब्लीच करते समय हल्की इरिटेशन होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह बहुत अधिक होती है तो ब्लीच आपकी स्किन के लिए सूटेबल नहीं है। फिर आप इसे अपनी स्किन पर अप्लाई ना करें।

स्टैप -3

जब आप स्किन पर ब्लीच अप्लाई कर रही हैं तो आपको टाइमिंग पर भी ध्यान देना चाहिए। ब्लीच को आप कभी भी 15 मिनट से अधिक समय के लिए फेस पर ना रखें। जब ब्लीच सूख जाए तो आप एक नरम सूती कपड़े से अपना चेहरा साफ करें। 15 मिनट से अधिक समय तक ब्लीच को रखने से उसमें रिएक्टर के कारण त्वचा में जलन हो सकती है। इसके अलावा खुजली और स्किन की कई परेशानियां हो सकती है।

इन बातों का रखें ख्याल:

अगर आपके चेहरे पर मुहांसे या फुंसी के निशान हैं तो ब्लीच नहीं लगाएं। ऐसा करने से संक्रमण हो सकता है या आपके चेहरे पर निशान आ सकते है। इसके अलावा, थ्रेडिंग के बाद कभी भी ब्लीच का इस्तेमाल नहीं करें या इसके लिए फेस वैक्सिंग करने से जलन या दाने हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button