इस दुकान में मिलती है 150 प्रकार की चाय, पढ़िए पूरी खबर
जमशेदपुर,VON NEWS: झारखंड के जमशेदपुर जिले के सर्किट हाउस में स्थित ला ग्रेविटी दुकान में 150 प्रकार की चाय मिलती है। यहां जापान के विश्व प्रसिद्ध जापानी माचा, जापानी फेंचा से लेकर दुनिया में नामी आसाम व दार्जिलिंग की प्रसिद्ध चाय मिलती है। इस चाय की दुकान में यदि आप पहुंच गए तो यहां चाय के साथ ही चाय की अनोखी कप, एक से बढ़कर एक पॉट देखने व समझने के लिए मिल जाएगा। यह दुकान एक प्रकार से चाय पर शोध करने वालों के लिए एक प्रयोगशाला से कम नहीं है। चाय के शौकिन ऐसे हैं कि टाटा स्टील के बड़े अधिकारी, बड़े व्यापारी से लेकर दूर-दराज से लोग यहां चाय की चुस्की लेने आते हैं। इसके साथ ही शहर के चाय के शौकिनों का तांता सुबह से शाम तक यहां लगा रहता है।
50 रुपये से 750 रुपये तक मिलता है एक कप चाय
ला ग्रेविटी में 50 रुपये से लेकर 750 रुपये तक का ग्लूमिंग चाय मिलता है। इसके साथ ही परिवार के लिए स्पेशल पॉट चाय की भी सुविधा है। इसमें अलग-अलग फ्लेवर की चाय को पॉट में डालकर दिया जाता है। इसका आनंद परिवार के लोग एक साथ लेते हैं। इसकी कीमत 300 रुपये से लेकर 1250 रुपये तक है। ला ग्रेविटी के संचालक अविनाश दुग्गड़ कहते हैं कि उनकी इच्छा है कि अपने देश की सोंधी मिट्टी यानि कुल्हड़ चाय की खुशबू पूरे दुनिया में फैलाऊं। इनकी दुकान की एक खासियत यह भी है कि यहां सभी कर्मचारी मूक बधिर हैं। शेफ से लेकर सारे कर्मचारी। अविनाश भारत की चाय की खुशबू दुनिया में फैलाने की इच्छा रखते हैं।
प्रति कप चाय का प्रकार व उसकी कीमत
मैंगो चाय – 100 रुपये
ऑरेंज चाय – 100 रुपये
वनिला चाय – 100 रुपये
पाइनएप्पल चाय – 100 रुपये
पीच चाय – 100 रुपये
बार्बन चाय – 100 रुपये
बनाना चाय – 100 रुपये
रेसबेरी चाय – 120 रुपये
कावा – चाय – 120 रुपये
कावा गिनसिंग चाय – 250 रुपये
जाफरानी चाय – 120 रुपये
सुलेमानी चाय – 120 रुपये
विक्टोरियन रॉयल जिनसिंग, सैफरान – 320 रुपये
ग्लूमिंग चाय – 750 रुपये
लॉ ग्रेवेटी में परिवार के साथ पॉट चाय
सेलेब्रेशन चाय – 700 रुपये
व्हाइट चाय – 700 रुपये
क्राउन ज्वेल – 700 रुपये
इम्रेल सन – 700 रुपये
फूल ब्लूम – 700 रुपयेहर्ट ऑफ हैप्पिनेस – 700 रुपये
राइजिंग स्टार – 700 रुपये
हर्ट ऑफ गोल्ड – 750 रुपये
लेमनग्रास – 300 रुपये
मां के हाथ का कड़क – 300 रुपये
सासू मां के हाथ का कड़क – 340 रुपये
जाफरानी – 450 रुपये
सुलेमानी – 450 रुपये
विक्टोरियन रॉयल जिनसिंग, सैफरान – 1250 रुपये
ला ग्रेविटी के संचालक अविनाश दुग्गड़ कहते हैं कि कॉफी की तुलना में चाय की मांग देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बढ़ी है। इसका कारण यह है कि कॉफी में ज्यादा कैफिन रहता है। यह चाय की तुलना में दोगुनी रहती है। काॅफी की तुलना में चाय पीना सेहत के लिए फायदेमंद है। चाय को हम दूध के साथ, तुलसी, अदरक, लेमन ग्रास मिलाकर हर्बल चाय के रूप में सेवन करते हैं। शहर के ख्याति प्राप्त लोग सरकारी हो या गैर सरकारी, टाटा स्टील के बड़े अधिकारी कैमोमाइल नामक फूल को ग्रीन टी में डालकर पीते हैं। इसके सेवन से लोग ऊर्जावान तो होते ही हैं, उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि भी होती है।
11 मूक बधिरों को लेकर चला रहे दुकान
ला ग्रेविटी के संचालक अविनाश दुग्गड़ कहते हैं कि उनकी दुकान में शेफ से लेकर कर्मचारी तक मूक बधिर हैं। यहां कुल 11 कर्मचारी हैं। उनकी दुकान में सभी को समय पर वेतन से लेकर खाने-पीने की सुविधा दी जाती है। काम करने वालों में भी एक से बढ़कर एक खिलाड़ी व अपनी विद्या में माहिर लोग हैं। बिना सुने सारा काम इशारे ही इशारे में करते हैं।