चालू वित्त वर्ष में (-) 7.4 फीसद रह सकती है देश की जीडीपी वृद्धि दर, जानिए
मुंबई,VON NEWS: भारतीय स्टेट बैंक ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर से जुड़े अपने पूर्व के अनुमान में सुधार किया है। एसबीआई की एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक उम्मीद से बेहतर रिकवरी की वजह से चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार (-) 7.4 फीसद पर रह सकती है। बैंक ने इससे पहले के अपने अनुमान में यह कहा था कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार (-) 10.9 फीसद पर रह सकती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक देश की जीडीपी के कोविड से पहले जैसी स्थिति में पहुंचने के लिए वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही से लेकर कुल सात तिमाही का समय लग सकता है।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट Ecowrap में कहा है कि चालू वित्त वर्ष में जीडीपी में सिंगल डिजिट (7.4 फीसद) में संकुचन का अनुमान है। बैंक ने आरबीआई और अन्य एजेंसियों द्वारा वृद्धि अनुमान में सुधार किए जाने के बाद अपने पहले के अनुमान में संशोधन किया है। इससे पहले SBI ने कहा था कि देश की जीडीपी वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में (–) 10.9 फीसद पर रह सकती है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जीडीपी वृद्धि दर से जुड़े अनुमान एसबीआई के ‘Nowcasting Model’ पर आधारित हैं। इस मॉडल में 41 हाई फिक्वेंसी इंडीकेटर्स शामिल हैं। इनमें औद्योगिक गतिविधियों, सेवा क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियां और वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़े शामिल हैं।
बैंक की इस रिपोर्ट के मुताबिक इस मॉडल के आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 0.1 फीसद के आसपास रह सकती है।