प्रयागराज में हुआ अधिवक्ता समागम का शुभारंभ,
VON NEWS: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रयागराज पहुंचे और अधिवक्ता समागम 2020 का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। अब सीएम बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में केपी मैदान में अधिवक्ता समागम को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद हिंदुस्तानी एकेडमी में आयोजित सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे।
इससे पहले सीएम योगी का हेलीकाप्टर पुलिस लाइन में उतरा। वहां से सीएम योगी केपी कॉलेज मैदान पहुंचे। मुख्यमंत्री माघ मेले के सेफ कोविड प्लान की तैयारियों का जायजा लेंगे।
योगी आदित्यनाथ के आगमन के चलते सुरक्षा व्यवस्था सख्ती की गई है। अलग-अलग कार्यक्रम स्थल पर जाने वाले रूट के सभी चौराहों पर बैरीकेडिंग कर दी गई है।
वहां पर सिविल और ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती रहेगी। मुख्यमंत्री शहर में करीब चार घंटे रहेंगे। ऐसे में अभेद्य सुरक्षा-व्यवस्था का खाका तैयार किया गया है। पुलिस लाइन से केपी कम्युनिटी और फिर सर्किट हाउस तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।