जाली दस्तावेज बनाकर लिया 27 लाख का लोन, पढ़े पूरा मामला

देहरादून,VON NEWS: जाली दस्तावेज तैयार कर बजाज फाइनेंस लिमिटेड से 71 प्रकरण में 27 लाख का लोन लेने के मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने कंपनी के सेल्समैन सहित दो डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बजाज फाइनेंस के मैनेजर गौरव कुमार ने पुलिस को तहरीर दी कि कंपनी ने डाकरा रोड स्थित पलक इलेक्ट्रानिक और शिमला बाइपास रोड स्थित रविंद्र फर्नीचर एंड इलेक्ट्रानिक के साथ अनुबंध किया था।

अनुबंध के अनुसार डीलर व कंपनी की ओर से ग्राहकों को सामान खरीदने के लिए लोन उपलब्ध कराना था। डीलर को कंपनी को सामान की रसीद देनी थी और रसीद के आधार पर ही ग्राहक को लोन दिया जाना था। गौरव कुमार ने बताया कि डीलर ने लोन लेने के लिए ग्राहकों के जाली दस्तावेज तैयार किए व खुद रसीद बनाकर कंपनी को भेजे और खुद सामान खरीदने के लिए ग्राहकों के नाम से लोन लिया।

सामान की एक भी किश्त नहीं आई तो कंपनी ने कर्मचारियों के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क किया। इस दौरान पता चला कि ग्राहक अस्तित्व में है ही नहीं।

डीलरों ने कंपनी के सेल्समैन विशाल वर्मा की संलिप्तता से लोन खुद ही प्राप्त किया। विशाल वर्मा ने ग्राहक को डीलर की दुकान पर लाए बिना ही लोन करवा दिए व जाली आधार कार्ड व पते भी तैयार करवा दिए। डीलर ने कंपनी को एसी, एलईडी, वाशिंग मशीन, फर्नीचर आदि की जो रसीद दी, वह भी जाली पाई गई।

कंपनी की ओर से करवाई गई जांच में पता चला कि किसी भी ग्राहक ने डाउन पेमेंट नहीं दी। डीलर ने खुद ही लोन लेने के लिए डाउन पेमेंट जमा कराई।

लोन देते समय ग्राहक की फोटो कंपनी के सेल्समैन की ओर से खींची जाती है व एक एप्लीकेशन के माध्यम से कंपनी के पोर्टल पर अपलोड की जाती है, जिससे पता चल जाता है कि लोन लेते समय ग्राहक दुकान पर ही मौजूद था, लेकिन कंपनी के सेल्समैन ने ग्राहकों की पहले खींची हुई फोटो ही अपलोड कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button