युवराज सिंह इस टी20 टूर्नामेंट के जरिए क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार!
नई दिल्ली,VON NEWS: युवराज सिंह ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन एक बार फिर से वो क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं। भारत में सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए घरेलू क्रिकेट की वापसी होने वाली है और इसके लिए पंजाब ने अपनी संभावित 30 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।
इस लिस्ट में युवराज सिंह का नाम भी शामिल है। युवी ने पिछले साल संन्यास ले लिया था, लेकिन पंजाब क्रिकेट असोसिएशन ने उनसे आग्रह किया था कि वो अपनी घरेलू टीम के लिए खेलें और उन्होंने इसके लिए हामी भरी थी।
युवराज ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है और वो पिछले कुछ दिनों से पीसीए स्टेडियम में जमकर अभ्यास भी कर रहे हैं। वैसे अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि वो इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे या नहीं, लेकिन पीसीए के सेक्रेटरी पुनीत बाली ने कहा है कि, उन्हें बीसीसीआइ के जवाब का इंतजार है।
इससे पहले बोर्ड ने युवराज सिंह को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत दी थी। आपको बता दें कि सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट का आयोजन 10 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक किया जाएगा तो वहीं युवराज सिंह ने अपनी प्रैक्टिस का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया। उसमें वो एक शानदार शॉट लगाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि युवराज सिंह टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी रह चुके हैं और वो 2007 टी20 वर्ल्ड कप व 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
वो इन दोनों टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज भी रहे थे। युवी भारतीय वनडे व टी20 टीम में शानदार रहे, लेकिन उनका टेस्ट करियर ज्यादा अच्छा नहीं रहा था।