प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक रोड्डम नरसिम्हा के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा-

बैंगलोर,VON NEWS: प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक रोड्डम नरसिम्हा का निधन सोमवार को यहां के एक अस्पताल में हो गया। वह पद्म विभूषण से भी सम्मानित थे। उनका निधन 87 साल की उम्र में हुआ। वैज्ञानिक के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है।

पीएम मोदी ने लिखा, ‘वह एक उत्कृष्ट वैज्ञानिक थे, जो भारत की प्रगति के लिए विज्ञान और नवाचार की शक्ति का लाभ उठाने को लेकर उत्साहित थे।’ बता दें कि एयरोस्पेस वैज्ञानिक प्रो रोड्डम नरसिम्हा का 87 वर्ष की आयु में बेंगलुरु के एक अस्पताल में ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया था।

बताया गया कि ब्रेन हेमरेज का शिकार होने के बाद उन्हें 8 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) में सेवा देने वाले वैज्ञानिक ने सोमवार रात 8.30 बजे अंतिम सांस ली।

शहर के रमैया मेमोरियल अस्पताल में न्यूरोसर्जन एवं वरिष्ठ सलाहकार डॉक्टर सुनील वी फुर्तादो ने कहा कि जब उन्हें हमारे अस्पताल में लाया गया था, तब वह काफी गंभीर अवस्था में थे। उनके मस्तिष्क के अंदर खून बह रहा था।

उनके अनुसार, नरसिम्हा को दिल से जुड़ी बीमारी थी और 2018 में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक भी हुआ था। उनके पीछे उनकी पत्नी और एक बेटी है। 20 जुलाई, 1933 को जन्मे, प्रो नरसिम्हा ने एयरोस्पेस के क्षेत्र में द्रव डायनामिस्ट के रूप में एक पहचान बनाई। उन्होंने 1962 से 1999 तक IISc में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग सिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button