भारत-चीन सीमा विवाद पर बोले सीडीएस रावत- भारत किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार!

VON NEWS: चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच कोलकाता में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा, कोरोना महामारी के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन ने यथास्थिति बदलने की कोशिश की है, लेकिन हमारे जवान सीमा की सुरक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

सीडीएस रावत ने कहा, कोरोना वायरस महामारी के बीच चीन ने उत्तरी सीमा के साथ एलएसी पर यथास्थिति बदलने का प्रयास किया है। इसके मद्देनजर हमें जमीन, समुद्र और हवा में अधिक तैयारियों की जरूरत है। उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय सशस्त्र बल हमारी सीमाओं की सुरक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, फिर वो चाहे जमीन, हवा और समुद्र ही क्यों ना हो।

सीडीएस ने कहा, हम लद्दाख में एक गतिरोध की स्थिति में हैं और इसके आधार पर कुछ विकास गतिविधियां हैं, जो तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में चल रही है। हर देश अपनी सुरक्षा के लिए अपने हित के आधार पर तैयारी करना जारी रखेगा। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम किसी भी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

जनरल बिपिन रावत से जब पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जाने वाले सीजफायर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, दूसरे पक्ष को अधिक चिंतित होना चाहिए। हम पूरी तरह से तैयार हैं और किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, अब समय आ गया है कि हम अपने सिस्टम में युद्ध की तकनीक का भविष्य देखें। हमारे पास उत्तरी सीमाओं पर किसी भी खतरे या चुनौतियों का सामना करने के लिए पर्याप्त बल है। युद्ध तकनीक से सीडीएस का इशारा आधुनिक हथियारों की तरफ था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button