अमेरिका में कोरोना वैक्सीन को पूरे देश में पहुंचाने का काम हुआ शुरू, पढ़िए पूरी खबर
वाशिंगटन,VON NEWS: अमेरिका में कोरोना वैक्सीन को देशभर में पहुंचाने का काम शुरू हो चुका है। इसके तहत वैक्सीन की लाखों खुराक को विमानों और ट्रकों के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। कार्गो कंपनी फेडएक्स और यूनाइटेड पार्सल सर्विस (यूपीएस) के विमान और ट्रक इस काम को अंजाम दे रहे हैं।
केंटकी और टेनेसी जहां पर इन कंपनी का हब है, से वैक्सीन को भेजा जा रहा है। इसके साथ ही अमेरिका में वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन और इसकी वैक्सीनेशन का काम भी काम शुरू हो जाएगा। अमेरिका में उठाए गए इस कदम के बाद लाखों लोगों की उम्मीदें एक बार फिर से जग उठी हैं।
गौरतलब है कि अमेरिका में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के हर रोज दो लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं, जो एक रिकॉर्ड है। बीते करीब 6-7 माह से ही अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण का शिकार है। रॉयटर्स के मुताबिक वर्तमान में अमेरिका में कोरोना संक्रमण के 16,107,064 मरीज हैं।
वहीं अब तक इसकी वजह से 298,101 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं और 6,788,110 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं पूरी दुनिया की यदि बात करें तो इसकी चपेट में आने वाले मरीजों की 71,196,935 तक जा पहुंची है और 1,609,452 मरीज इसकी वजह से अब तक दम तोड़ चुके हैं। पूरी दुनिया में अब तक करीब 45,902,858 मरीज ठीक भी हुए हैं।
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशर ने सलाह दी है कि कोरोना का पहली वैक्सीन उनके ही राज्य में दी जानी चाहिए। यहां पर यूपीएस का बड़ा सेंटर भी है। वहीं टेनेसी में फेडएक्स का कार्गो हब है। एंडी ने एक ट्वीट कर कहा है कि हम वैक्सीन और इस वायरस को खत्म करने से केवल 24 घंटे की दूरी पर है।
कल सुबह इसको देने की शुरुआत हो जाएगी। आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को ही अमेरिका में फाइजर ओर जर्मनी की कंपनी बायोएनटेक द्वारा विकसित की गई वैक्सीन को आपात सेवा में उपयोग के लिए हरी झंडी दी गई थी। इसके बाद ही कंपनी की तरफ से इसका डिस्ट्रीब्यूशन शुरू किया गया है। कार्गो के जरिए भेजे जाने के दौरान इन वैक्सीन को सुरक्षित बनाए रखने के सभी उपाय किए गए हैं। इन्हें बेहद कम तापमान में रखा गया है।