श्रद्धालु बिना रोक टोक के कर रहे गंगा स्नान, पढ़े पूरी खबर

VON NEWS: हरिद्वार में श्रद्धालु आज सोमवार को सोमवती अमावस्या पर बिना किसी रोक टोक के गंगा स्नान कर रहे हैं। हरिद्वार के गंगा घाटों पर अच्छी खासी भीड़ दिखाई दे रही है।

प्रशासन ने सोमवती अमावस्या के स्नान को लेकर लिखित आदेश जारी कर किया है। कोविड-19 के खतरे को देखते हुए श्रद्धालुओं को मास्क और शारीरिक दूरी के मानक का पालन करना होगा। प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 10 जोन और 37 सेक्टर में बांटकर पुलिस बल की तैनाती की है।

रविवार को जारी आदेश में भी प्रशासन ने कहा है कि श्रद्धालु हरकी पैड़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान कर सकेंगे।

दूसरी तरफ जिलाधिकारी सी रविशंकर और एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने स्नान की तैयारियों को लेकर बैठक की। इसमें कोविड प्रोटोकाल का पालन करवाए जाने के लिए घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गई। एसएसपी ने कहा कि मेला क्षेत्र को 10 जोन और 37 सेक्टर बनाए हैं। सभी में पुलिस बल मुस्तैद है।

उल्लंघन करने वालों के चालान की कार्रवाई

पुलिस की पांच टीमें कोविड प्रोटोकाल मानकों का उल्लंघन करने वालों के चालान की कार्रवाई करेगी। परिजनों से बिछुड़ने वालों की सहायता के लिए सीसीआर में खोया पाया केंद्र स्थापित किया गया है। श्रद्धालुओं के डूबने जैसी दुर्घटना से बचाने के लिए जल पुलिस की तीन टीमें मोटर बोट के साथ घाटों पर तैनात कर दी हैं।

कुंभ पुलिस की स्नान ड्यूटी लगी 

मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि सोमवती अमावस्या स्नान के लिए कुंभ पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है। इससे आगामी कुंभ को लेकर पुलिस को अनुभव मिलेगा।

स्नान के लिए इतनी रहेगी फोर्स

10 पुलिस उपाधीक्षक, 11 निरीक्षक, 50 उप निरीक्षक, 12 महिला उप निरीक्षक, 22 मुख्य आरक्षी, 220 आरक्षी, 47 महिला आरक्षी, एक टीएसआई, सात हेड कांस्टेबल, 17 कांस्टेबल, 15 एलआईयू कर्मी, एक टीम डॉग स्क्वॉड, दो टीम घुड़सवार पुलिस, तीन टीमों में 13 जल पुलिस कर्मी, पांच कंपनी पीएसी तैनात है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button