पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में हल्की बारिश, जानें
VON NEWS: देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम बिगड़ रहा है। पहाड़ों पर ठंड पड़ने के बाद तराई और निचले इलाकों में जहां ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। वहीं कहीं हल्की बारिश और ओले पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार और शनिवार को मध्यप्रदेश और राजस्थान में बारिश के आसार हैं। भोपाल में आज सुबह हल्की बूंदें गिरीं, ऐसा कल भी देखा जा सकता है।
पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना
शुक्रवार और शनिवार को पहाड़ी इलाकों पर और बर्फवारी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो सकती है। वहीं दिल्ली में शुक्रवार रात और शनिवार की सुबह के बीच हल्की बारिश और बिजली कड़क सकती है।
राजस्थान में ठंड का प्रकोप अभी तुलनात्मक रूप से कम है। यहां रात-दिन के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं हो रहा है।
पहले वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि ‘ला-नीना’ के असर से इस बार जोरदार ठंड पड़ेगी, लेकिन अब एंटी साइक्लोन सिस्टम यानी प्रति चक्रवात उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं को आगे बढ़ने से रोक रहा है, ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो पा रहा है।
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में हल्की बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर, होशियारपुर और नवांशहर में बारिश हो सकती है। पंजाब में न्यूनतम तापमान औसत डिग्री से पांच डिग्री तक ऊपर चल रहा है। वहीं हरियाणा में दो दिन हल्की बारिश के आसार हैं। 13-14 दिसंबर को कई इलाकों में गहरी धुंध छा सकती है।