‘इंडियन आइडल 12’ ने आते ही मचाया धमाल, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS: छोटे पर्दे के सबसे विवादित शोज़ में शामिल बिग बॉस 14 इस बार टीआरपी में बुरी तरह मात खा रहा है। 48वें हफ़्ते की टीआरपी लिस्ट में भी बिग बॉस 14 टॉप 5 की लिस्ट में नहीं आ सका। वहीं, सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल सीज़न 12 ने आते ही टीआरपी लिस्ट में एंट्री ले ली है। वहीं, छोटे पर्दे के एक और सफल शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने टॉप 5 में अपनी जगह बरकरार रखी है।

28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक के वीक में शहरी इलाकों में पहले स्थान पर स्टार प्लस का शो अनुपमा रहा है। यह शो पिछले कई हफ़्तों से नम्बर वन पायदान पर काबिज़ है। दूसरे स्थान पर ज़ीटीवी का शो कुंडली भाग्य जमा हुआ है। वहीं, तीसरे स्थान पर सोनी टीवी के शो इंडियन आइडल 12 की एंट्री हुई है।

बता दें, शो का प्रीमियर 28 नवम्बर को ही हुआ था, यानी आते ही शो ने तीसरी पोजिशन अपने नाम कर ली। इससे पहले वीक में इसी स्थान पर सोनी टीवी का ही शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर था, जिसका फिनाले एपिसोड प्रसारित किया गया था। चौथे स्थान पर स्टार प्लस का शो इमली रहा। इमली ने ज़ीटीवी के शो कुमकुम भाग्य को रिप्लेस किया है। वहीं, सोनी सब के शो तारक मेहता का उल्टा ने पांचवें स्थान पर अपनी पकड़ बनाकर रखी है।

अब ग्रामीण इलाक़ों के दर्शकों की पसंद देखें तो टॉप 5 की लिस्ट में कुछ बदलाव हैं। यहां स्टार उत्सव के शो साथ निभाना साथिया को सबसे अधिक पसंद किया गया। वहीं, ज़ी अनमोल का शो कुंडली भाग्य दूसरे स्थान पर आया। दंगल टीवी पर प्रसारित रामायण तीसरे स्थान पर रहा।

चौथा स्थान स्टार उत्सव के शो यह रिश्ता क्या कहलाता है के नाम रहा, जबकि पांचवें स्थान पर ज़ी अनमोल का शो तुझसे है राब्ता आया। रामायण और तुझसे है राब्ता शोज़ ने टॉप 5 लिस्ट में एंट्री ली है, जबकि यह रिश्ता क्या कहलाता है की पोजिशन एक पायदान नीचे गिरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button