सोनू सूद बने ग्लोबल एशियन सेलिब्रिटी 2020, पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान लोगों की सहायता करने के चलते सोनू सूद इस वर्ष के ग्लोबल एशियन सेलिब्रिटी चुने गए हैंl इस सूची में प्रियंका चोपड़ा, अरमान मलिक और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों से उनकी रेस थीl
कोरोनावायरस में जहां हर कोई सावधानी बरतते हुए अपने घर पर ध्यान रख रहा थाl वही सोनू सूद कोरोना लॉकडाउन से पीड़ित प्रवासी मजदूरों की सहायता करते नजर आएl
उन्होंने कई मजदूरों के लिए आने-जाने की व्यवस्था कीl इतने पर ही वह नहीं रुकेl उन्होंने विदेश में फंसे लोगों की मदद करने की कोशिश की और उनके भारत आने की व्यवस्था कीl इसके अलावा उन्होंने गरीबों की पढ़ाई, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसी चीजों का भी ध्यान रखा अब इन सभी चीजों ने उनके पक्ष में काम किया है और वह ग्लोबल एशियन सेलिब्रिटी के तौर पर चुने गए हैंl
सोनू सूद का 50 एशियन सेलिब्रिटीज में पहला नंबर आया हैl ईस्टर्न आई नामक यूके स्थित एक पोर्टल ने यह सूची जारी की हैl इसे देखकर सोनू सूद ने कहा, ‘धन्यवाद, ईस्टर्न आई, मेरे प्रयासों की सराहना करने के लिएl
जब कोरोनावायरस देश में फैला तब मुझे मेरा कर्तव्य समझ में आया कि देशवासियों की सेवा करना मेरा धर्म हैl मेरे अंदर से आवाज आई थीl इसके चलते ही मैं मुंबई आया थाl यह भारतीय होने के नाते मेरा कर्तव्य था, जो मैंने किया और मैं अपने आखिरी दम तक यह करता रहूंगाl’
ग्लोबल एशियन सेलिब्रिटी 2020 की टॉप टेन की सूची इस प्रकार है: सोनू सूद, लिल्ली सिंह, चार्ली, देव पटेल, अरमान मलिक, प्रियंका चोपड़ा, प्रभास, मिंडी कालिंग, सुरभि चंदना और कुमारी नानजियानीl
इसके अलावा टॉप फिफ्टी में आयुष्मान खुराना, दिलजीत दोसांज, शहनाज गिल, अमिताभ बच्चन, पंकज त्रिपाठी, मसाबा गुप्ता, ध्वनि भानुशाली, हेली शाह और अनुष्का शर्मा जैसे नाम शामिल हैl सोनू सूद बॉलीवुड एक्टर है और कई फिल्मों में काम कर चुके हैंl