जल्द अपने पति को सबके सामने लाएंगी राखी सावंत, बोलीं- पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: अपनी अतरंगी हरकतों और बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली राखी सावंत इन दिनों ‘बिग बॉस 14’ में जाने को लेकर खबरों मे हैं। राखी का खबरों में रहना वैसे कोई नई बात नहीं है, वो किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं। राखी और विवादों का एक दूसरे से पुराना नाता है।
हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस 14’ में एंट्री में की है जिसके बाद राखी की पर्सनल लाइफ को लेकर एक सवाल जो कुछ दिनों के लिए गायब हो गया था फिर से उठने लगा है।
सवाल ये कि क्या रखी वाकई शादीशुदा हैं? अगर हां.. तो उनके पति कहां है? कौन हैं? क्या करते हैं? कभी सामने क्यों नहीं आए? राखी के पति का जिक्र ‘बिग बॉस 14’ में भी हो चुका है। वहीं अब इन सवालों के बीच एक्ट्रेस ने ये ठान लिया है कि वो जल्द ही अपने पति को सबके सामने लाएंगी। साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि उनके पति क्या करते हैं।
‘मुझे पता है कि अब ये हाई टाइम है कि लोग, ख़ासतौर पर मेरे फैंस उन्हें (पति) देखना चाहते हैं। जब से मेरी शादी हुई है तब से मुझसे ये सवाल किया जा रहा है।
अब जब मैं बिग बॉस हाउस में जा रही हूं तो मैं ख़ुद उन्हें सबके सामने लाना चाहती हूं। बल्कि, मैंने उन्हें धमकी भी दी है कि अब उसे सबके सामने आना ही होगा.. अगर सलमान ख़ान सर ने उनसे मिलने का पूछ लिया तो मैं क्या कहूंगी?
राखी ने बताया, ‘हमारी शादी काफी मुश्किल परिस्थितियों में हुई थी, इसलिए हमने इसके बारे में किसी को नहीं बताया। ये लव और अरेंज मैरिज थी। मेरे पति एक यूके बेस्ड बिज़नेसमेन हैं। मैं जल्द ही उनके बारे में पब्लिक को बताऊंती तब, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’।