स्कूल के सामने चल रही थी अवैध शराब फैक्टरी, एसएचओ निलंबित,जानिए पूरा मामला

VON NEWS : राजपुरा में अवैध शराब फैक्टरी के मामले में बुधवार को पुलिस पर गाज गिरी। एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने थाना सिटी राजपुरा के एसएचओ को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी (जांच) और डीएसपी (जांच), डीएसपी (राजपुरा) के अलावा सीआईए स्टाफ के इंचार्ज को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। आरोप है कि इन अधिकारियों की नाक तले अवैध शराब तैयार करने की फैक्टरी चलती रही। सभी पुलिस कर्मियों पर इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं।

एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने साफ किया कि राज्य पुलिस की गैरकानूनी गतिविधियों, नशे, नाजायज व नकली शराब के प्रति जीरो टालरेंस की नीति है।

जिला पुलिस के किसी भी अधिकारी की जिले में हो रहे ऐसे अपराधों के मामले में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से राजपुरा समेत पूरे जिले में नाजायज शराब के कारोबार में लगे लोगों के सारे नेटवर्क की गंभीरता से पड़ताल की जाएगी। जांच में सामने आए किसी भी आरोपी या गैर सामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।

मंगलवार को आबकारी विभाग पंजाब और आबकारी पुलिस ने पंजाब सरकार के आपरेशन रेड रोज के तहत राजपुरा बाईपास पर एक स्कूल के सामने देसी शराब के बाटलिंग प्लांट का पर्दाफाश किया था। आबकारी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जबकि एक भागने में सफल रहा।

आबकारी विभाग के एडिशनल कमिश्नर नवदीप भिंडर की निगरानी में टीम ने कार्रवाई के तहत ईएनए (एक्सट्रा न्यूट्रल ईथानोल) से भरा टैंकर पकड़ा, जिसमें 20 हजार लीटर ईएनए था। साथ ही देसी शराब की करीब 43 पेटियां, लेबल्स, ढक्कन और सीलिंग मशीन सहित भारी मात्रा में सामान बरामद किया है।

इस मौके पर  सहायक कमिश्नर आबकारी पटियाला इंद्रजीत नागपाल, आबकारी अफसर पटियाला हरजोत सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर लखमीर चंद ने बताया कि इस अवैध फैक्टरी से एक टंकी पकड़ी है, जिसमें तैयार शराब व अन्य साजो-सामान भी बरामद हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button