अपनाएं ये उपाय तो सर्दियों में स्किन रहेगी खिली-खिली,जानिए
आगरा,VON NEWS : सर्दियों में त्वचा काफी रूखी हो जाती, ठंडी हवा त्वचा से नमी सोख लेती है। ज्यादा धूप में बैठने से अल्ट्रा वायलेट किरणों से भी त्वचा के खराब होने का डर बना रहता है। महिलाएं और युवतियां अपनी त्वचा की देखभाल के कई तरह के उपाय अपनाती हैं। एेसा ही एक उपाय है फेशियल, जो त्वचा को नमी देने के साथ ही चमक भी देता है। फेशियल से त्वचा स्वस्थ रहती है, पोषक तत्वों की कमी दूर हो जाती है।
इन दिनों पार्लरों में फेशियल के लिए पहुंचने वाली महिलाओं और युवतियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। फेशियल में इस्तेमाल होने वाली क्रीमों में विटामिन और एंटीआक्सिडेंट होते हैं, जो त्वचा को नमी देने के साथ ही अन्य समस्याओं को भी दूर करते हैं।
फेशियल से त्वचा की मृत कोशिकाएं हटती हैं, गंदगी भी साफ हो जाती और रोम छिद्र खुलते हैं। पार्लर संचालिका सुषमा सिंह ने बताया कि सर्दियों में सबसे ज्यादा एरोमा आयल फेशियल की मांग होती है क्योंकि इससे त्वचा में नमी वापस आ जाती है। शादियों का भी सीजन चल रहा है, इसलिए गोल्ड, सिल्वर और हर्बल फेशियल की काफी पसंद किया जाता है। गोल्ड फेशियल से जहां झुर्रियां और मुंहासों में आराम मिलता है, वहीं सिल्वर फेशियल से रंग साफ होता है। हर्बल क्रीम का इस्तेमाल हर्बल फेशियल में किया जाता है।
ब्यूटीशियन राधा ने बताया कि युवतियों को ज्यादातर स्किन लाइटनिंग फेशियल और चाकलेट फेशियल पसंद आता है। चाकलेट फेशियल के त्वचा को आराम मिलता है, इस करते समय कोको पाउडर, जैतून का तेल, ब्राउन शुगर और कुछ बूंदेंं वेनिला एसेंस की भी मिला ली जाती हैं। इसके अलावा फ्रूट फेशियल हर मौसम में सबको पसंद आता है, इस मौसम में यह पपीता और केले से किया जाता है। इस फेशियल से मृत कोशिकाएं हट जाती हैं और त्वचा में भी निखार आता है।
अगर आप ब्यूटी पार्लर नहीं जा पा रहे हैं तो नियमित रूप से कच्चे दूध का इस्तेमाल घर में कर सकते हैं। थोड़ा सा कच्चा दूध चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगाएं।
पांच से सात मिनट लगा रहने के बाद इसे हल्की सी मालिश के बाद छुड़ा दें। इसके दो फायदे होंगे, एक तो त्वचा पर जमा मैल छूट जाएगा, साथ ही दूध में रहने वाली प्राकृतिक चिकनाई आपकी त्वचा को शुष्क नहीं होने देगी। इसके बाद यदि भाप और ले लें तो यह सोने पर सुहागा जैसा होगा।
सर्दियों में बाजार में नीबू भरपूर है। नीबू का रस, ग्लिसरीन और गुलाब जल को मिलाकर एक बॉटल में रख लें। इसे बॉडी लोशन की तरह प्रयोग किया जा सकता है। यह हाथ-पैरों की स्किन को खुश्क नहीं होने देगा।
साथ ही यदि रात को सोते समय इसे चेहरे पर लगाकर सोएं और सुबह हल्के गुनगुने पानी से धो लें तो रंग में तो निखार आएगा ही, त्वचा भी खिली खिली रहेगी। जिनको मुंहासों की समस्या है, वे इसे चेहरे पर न लगाएं।